शाहगंज तहसील मुख्यालय स्थित सब-रजिस्ट्रार कार्यालय पर सोमवार को सर्किल रेट बढ़ोतरी को लेकर वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा । सर्किल रेट बढ़ोतरी के खिलाफ वकीलों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष भोलेद्र यादव के नेतृत्व में वकीलों ने नारेबाजी की और सब-रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपते हुए पुराने रेट बहाल करने की मांग की। अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि सरकार ने कदम पीछे नहीं खींचे तो उन्हें धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। और ऐसा ही 3 दिन तक हड़ताल रहेगा ।
अधिवक्ताओं की नाराज़गी और आपत्तियाँ

वकीलों का कहना है कि मूल्यांकन सूची 2025-26 में सर्किल रेट बढ़ोतरी मनमाने तरीके से की गई है। अधिवक्ता समिति ने 27 अगस्त को इस फैसले पर लिखित आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन उसे अनदेखा कर दिया गया। उनका आरोप है कि इससे आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है और जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री कराना और महंगा हो गया है।
राजस्व पर भारी असर
सब-रजिस्ट्रार सुनील सिंह ने बताया कि जिले में सर्किल रेट में लगभग 6 से 7 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि केवल तीन दिन की हड़ताल से ही करीब 8 से 10 लाख रुपये का राजस्व नुकसान हो सकता है। हड़ताल की वजह से सोमवार के दिन भी कोई रजिस्ट्री नही हुई ।मंगलवार और बुधवार के दिन कार्य प्रभावित रहेगा ।
प्रदर्शन में मौजूद वकील
इस दौरान दुर्गा प्रसाद यादव, राजदेव यादव, भारत यादव, अमरनाथ सिंह, कपिल अहमद और शारिक खान समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।